क्यों लोग ELECTRIC CAR नहीं ले रहे हैं|
क्यों लोग इलेक्ट्रिक कार नहीं ले रहे है?
जब से प्रदूषण और पेट्रोल और डीज़ल के दामों मे तेजी से वृद्धि हो रही है लोग इनके विकल्प के तौर पर अन्य ईधन की तलाश वाले वाहन को ढूढ़ रहे है|
इसी को देखते हुए एक नया कांसेप्ट आया है जो प्रदूषण को 0% करता है और ईधन मे लगने खर्च होने वाली कीमत को भी काफ़ी कम कर रहा है जो हाँ इलेक्ट्रिक वाहन ही इनमे से एक है आज ये इलेक्ट्रिक कार के रूप मे अपने कदम धीरे धीरे पसार रहा है|
अगर बात करें तो ईवीवाहन बैटरी से चलने वाले होते है एक मोटर के द्वारा टायरो को पावर दी जाती है सारी दारोमदार वे केवल एक बैटरी पर निर्भर करता है ईवी मे इसको चार्ज करने की व्यवस्था हर जगह नहीं है|
माना की आज ईवी की ज़रूरत है लोग ले भी rhe है लेकिन अभी भी कुछ लोग शक मे क्यों लोग इलेक्ट्रिक कार को नहीं खरीद रहे है? आज के इस आर्टिकल मे हम इसी विषय पर बात करेंगे कारण जानने की कोशिश करेंगे ताकि आपका शक दूर हो चलिए दे ना करते हुए लेख को शुरू करते है|
1-इलेक्ट्रिक कार की रेंज का कम होना?
अगर बात करें तो इलेक्ट्रिक वाहनों मे ये सबसे ज़्यादा सोचने वाला पॉइंट क्यूंकि ईवी कार को हम एक बार मे चार्ज करने करने पर हम उसको कितनी दूरी या किलोमीटर तक चला सकते है इसी को हम कार की रेंज कहते है|
इलेक्ट्रिक कार मे ये रेंज उसकी बैटरी क्षमता के ऊपर निर्भर करता है ये सामान्यतया किलोवाट/घंटा मे मापी जाती है ये जितनी ज़्यादा होंगी कार हमें उतनी ही दूरी तक ले जा सकते है|
अगर बात करें तो ईवी कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए सभी जगह चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध नहीं है जिससे आपको ये चिंता रहती है कही कार की बैटरी समाप्त हो गयी तो हम रास्ते मे कहाँ चार्ज करेंगे तो इस कारण से भी लोग पीछे हट जाते है की कार की रेंज कम है वे अपने मंज़िल पर नहीं पहुंच पाती है|
इस रेंज कम होने के कारण भी लोग इनको लेने से दूर रहते है|
इन्हे भी पढ़े -इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ कितनी होती है
2- इलेक्ट्रिक कार मॅहगी है?
दूसरा बड़ा कारण ये है कि इलेक्ट्रिक वाहन कारे अभी बजट से मॅहगी है एक साधारण बात करें एक पेट्रोल कार आपको छोटी 4 लाख मे आपको आराम से मिल जाती है वही अगर आप एक ईवी को लेने का मन बना रहे है तो ये 10 लाख मे एक ईवी की शुरुआत होती है|
इसके अलावा इसके अनेक खर्चे भी होते है जिसमे बैटरी और समय समय पर इसके सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की हमें आवश्यकता पडती है जो मुफ्त मे नहीं होता है|
वही अगर आप एक अच्छी रेंज की ईवी को लेने का मन बना रहे है तो आपको काफ़ी पैसे खर्च करने होंगे जो एक साधारण इंसान की पहुंच से काफ़ी ऊपर है|
वैसे कई मल्टी ब्रांड कंपनी जो काफ़ी अच्छी है जैसे टेस्ला कई और ईवी का भी उत्पादन कर रही है जो आपको एक बार की लम्बी जर्नी मे चिंता करने की आवशयकता की नहीं पड़ेगी|
बस केवल हम ये उम्मीद लगा सकते है धीरे धीरे ईवी बाजार मे पुरानी होती जाएगी वैसे वैसे इसको कीमतों मे भी कमी आएगी कॉम्पिटिशन हो जायेगा हर एक कंपनी ग्राहक को सस्ती ईवी देने की कोशिश करेंगे देखते है भविष्य मे ऐसा होगा|
3- ईवी चार्जिंग स्टेशन की कमी?
ईवी को चार्ज करना मुद्दा जब से बना है जब से वे बाजार मे आई है वैसे कहते है ना समय के साथ सब कुछ बदल जाता है उम्मीद है ईवी चार्जिंग मे भी जल्द आएगा|
ईवी को चार्ज करने के लिए अभी तो मुख्य तरीके प्रदान किये जाते है पहला है ऐसी चार्जिंग और दूसरा फ़ास्ट चार्जिंग का तरीका लेकिन ऐसी चार्जिंग स्लो चार्जिंग होती है जो घर मे सेटअप लगाया जाता है वही हर इंसान के पास ऐसा नहीं होता है|
तो ऐसे मे फ़ास्ट चार्जिंग का विकल्प ही बचता है जो हमें बाहर चार्जिंग स्टेशन जो बाहर लगे होते है सार्वजनिक स्थानों पर वे फ़ास्ट होते है और सस्ते की भी लेकिन ये टैरीफ दर पर निर्भर करता है|
अभी चार्जिंग स्टेशन की संख्या केवल शहरो मे है अगर आप लम्बी दूरी शहर से बाहर कर रहे है तो वहाँ स्टेशन नहीं होते है तो ऐसे मे हमें आप लम्बी दूरी पर नहीं ट्रेवल कर सकते है या तो आप किसी दोस्त या परिवार मे किसी गाड़ी को लेकर जायेगे लम्बी यात्रा के लिए तो इस कारण से लोग बच रहे क्यूंकि चार्जिंग स्टेशन हर जगह है नहीं अभी|
इन्हे भी पढ़े - मोबाइल फ़ोन के नुक्सान
4- इलेक्ट्रिक कार की बैटरी महगी है?
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी गाड़ी के कीमत का 40% हिस्सा मान सकते है यानि अगर आपकी कार की कीमत 160000/- रूपए है तो लगभग 5 से 6 लाख रूपए का खर्च केवल एक नयी बैटरी का आता है|
वैसे कंपनी नई कार की बैटरी के साथ 8 साल बैटरी और मोटर की वारंटी प्रदान करती है इसके साथ 160000 किमी तक होती है|अभी कुछ लोगो की धारणा ये है कि इसकी वारंटी तक ही बैटरी सही कार्य करती है यदि वे ख़राब हो गयी तो सारा पैसा हमारा बर्बाद हो जायेगा|
परन्तु कंपनी का कहना है की बैटरी काफ़ी पॉवरफुल होती है लीथिएम आयन बैटरी तो इस तरह वे वारंटी के बाद भी चलती है आप ऐसा ना सोचे की ये ख़राब हो जाएगी जल्दी|
5- ईवी कार हमें सुरक्षा प्रदान नहीं करती है?
कुछ लोग ईवी को समझते है वे हम शहरो मे ही प्रयोग कर सकते है और का ज़्यादातर कर भी रहे है इसका सीधा कारण इसकी रेंज का कम होना होता है|
ईवी कार हमें सुरक्षा प्रदान नहीं करती है क्यूंकि रेंज कम है अगर आप अपनी फॅमिली के साथ ईवी के साथ प्लान कर रहे है तो ये सुरक्षा के लिहाज से अच्छा नहीं है|अगर रात मे आपको कही चार्जिंग स्टेशन नहीं मिलता है या हाईवे पर तो परिवार के साथ ईवी के साथ सफर करना खतरे से खाली नहीं है|
इस कंडीशन मे आपको अपने लिए एक पेट्रोल वाहन की आवश्यकता पडती है ईवी इसका दायित्व उठाने मे सक्षम नहीं है|इस कारण से लोग इसको लेने से बच रहे है|
6- अतिरिक्त खर्चो के कारण?
ईवी वैसे तो अब काफ़ी पुरानी हो गयी है लेकिन अभी भी कही ना कही लोग इसको खर्चे का वाहन ही समझतें है क्यूंकि ईवी कार के इंजीनियर और सर्विस स्टेशन कई चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है|
नई ईवी लेने के बाद भी आपको कुछ अलग से पैसा खर्च करने पड़ते है जैसे इसके समय समय पर सॉफ्टवेयर को अपडेट करना पड़ता है जिससे ईवी सिस्टम मे किसी भी तरह की समस्या नहीं आती है|
अगर इसमें कोई छोटी मोटी समस्या भी आती है तो आपको ठीक करवाने के लिए आपको इसके सर्विस सेंटर को कॉल करना पड़ता है वे गाड़ी को ले जाते है हाँ वारंटी मे काम तो फ्री मे हो जाता है कुछ अलग से खर्चे देने पड़ते है जो आपकी जेब से ही लगता है|
अगर आपको डीसी सेटअप फ़ास्ट चार्जर घर पर लगवाना है तो आपको इसका इंस्टालेशन मे पैसा खर्च करना पड़ता है, वही बैकअप मे एसी चार्जर लेना पड़ता है अगर कभी ख़राब हो जाए तो ये भी जानकर बचते है|
इसके अलावा आपकी नार्मल कार होती तो आप कुछ जानकारी से अपने आप भी ठीक कर सकते थे तो यही कारण है की लोग इस कारो को लेने से बच रहे है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज की गैस कितने दिन चलती है
7-ईवी कार की सर्विस मॅहगी है?
नार्मल पेट्रोल गाड़ियों की तरह ही सर्विस ईवी की भी करनी पडती है ईवी कार मे केबल चैक करनी होती है कूलेंट चैक करना होता है|
वही ईवी की बैटरी की सर्विस मे कांटेक्ट पॉइंट चैक होते है एसिड नहीं होता है इससे कॉस्ट कम हो जाती है लेकिन ईवी कार की सर्विस मे सॉफ्टवेयर अपडेट मे पैसा खर्च होता है|
हाँ किसी जगह ये सॉफ्टवेयर अपडेट कंपनी मुफ्तई करती है वही ब्रेक पैड काफ़ी लम्बे समय तक चलते है हाँ चैक करने देखने पड़ते है!|टायर मे हवा चैक आदि सभी कार्य एक साधारण पेट्रोल कारो की तरह ही होता है ये सस्ती सर्विस होती है|
8- मेन्टेनन्स की सुविधा सभी जगह उपलब्ध नहीं है?
अभी ईवी चार्जिंग स्टेशन की तरह इसके सर्विस पॉइंट भी काफ़ी कम जगहों पर उपलब्ध है फिलहाल बड़ी बड़ी शहरो मे सर्विस है आप अपने मोबाइल पर सर्च करके सर्विस स्टेशन की जानकारी मिल जाती है|
आप अपनी ईवी के मैन्युअल मे भी सर्विस स्टेशन की जानकारी मिल जाएगी|
9- गाड़ी पहाड़ी इलाकों मे ड्राइव करना समस्या है?
अगर आप एक ईवी को हिली स्टेशन पर ले जाते है जहा पर चढाई करने मे कार को काफ़ी बैटरी खत्म करनी पडती है इस कारण से हमें इसके विकल्प के तौर पर पेट्रोल कार को इस्तेमाल करना पड़ता है|
लेकिन हिली स्टेशन पर वापस आते समय आपको रिजनरेटिव ब्रैकिंग से बैटरी चार्ज की सुविधा मिल जाती है यही इसका फायदा है|
इन्हे भी पढ़े -डेली पैसे कैसे कमाए
10- एसी चलाने मे ईवी रेंज का कम होना?
ईवी कार मे सारी पॉवर बैटरी प्रदान करती है गर्मी के दिनों मे कार मे बैठकर गाड़ी को लम्बी दूरी तक चलाना मे समस्या होती है इससे भी ज़्यादा समस्या तब आती है जब हम अपनी कार का एसी स्टार्ट करते है इससे आपको आराम तो मिल जाता है लेकिन कार की रेंज कम हो जाती है|
अगर आपको कार को लम्बी दूरी तक चलाना है तो कार एसी को बंद करना ही पड़ता है वही पेट्रोल मे ऐसी समस्या नहीं है|यही कारण है कि लोग ईवी कार को नहीं खरीद रहे है|
कंपनी ईवी कार के साथ चार्जर मुफ्त मे देती है या नहीं?
अगर आप एक ईवी कार को लेने का मन बना रहे है आपके दिमाग़ मे प्रशन है की इसका चार्जर सेटअप फ्रीई है या इसका पैसा देना पड़ता है? तो इसका उत्तर है कंपनी केवल आपको एसी चार्जिंग सेटअप फ्री मे देती है वे भी घर मे लगाती है मुफ्त मे|
अगर आप डीसी सेटअप को लगवाना चाहते है घर मे आपको 15000/- तक रूपए खर्च करने पड़ते है ये फ़ास्ट चार्जिंग का तरीका होता है ये केवल आपको सर्वजनिक स्थानों पर ईवी स्टेशन के रूप मे मिलता है|
इन्हे भी पढ़े -फ्रिज में पावर सेविंग कैसे करें
11-बजट कम होने के कारण?
अभी ईवी कार मॅहगी है एक ग़रीब परिवार की आमदनी के हिसाब ईवी को खरीद पाना मुश्किल है अगर आप एक पुरानी ईवी लेने का विचार करते है तो आपको पुरानी ईवी पर भरोसा नहीं होगा बैटरी पर|
वही आप पेट्रोल की पुरानी कार अच्छी कंडीशन मे बजट के मुताबिक मिल जाती है 2 लाख से 4 लाख मे एक अच्छी सर्टिफाइड कार आपको आसानी से मिल जाती है यही कारण है लोग ईवी को खरीद नहीं रहे है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q-क्यों लोग इलेक्ट्रिक कार लेने से बच रहे है?
Ans-इलेक्ट्रिक कार मॅहगी होने के साथ अन्य कारण भी है इसकी रेंज कम है, चार्जिंग स्टेशन की कमी, पहाड़ी क्षेत्रों मे समस्या,सॉफ्टवेयर अपडेट मे पैसे खर्च और डीसी सेटअप घर मे लगाने मे लगभग 15000/- का खर्चा आता है इन्ही कारणों से लोग ईवी कार को लेने से बच रहे है|
Q- इलेक्ट्रिक कार कौन सी लेनी चाहिए?
Ans-आप टाटा नेक्सॉन ईवी ले सकते है जो रेंज 300+ किमी देती है ये 14 लाख मे ये किफायती ईवी मे से एक है|
Q-बैटरी की क्षमता किसमे नापी जाती है?
Ans- किलोवाट /घंटा में|
Q- कंपनी बैटरी की वारंटी कितनी देती है?
Ans-8 साल,160000 किमी देती है|
Q- कब लोग ईवी को लेना पसंद करेंगे?
Ans-जब चार्जिंग स्टेशन सब जगह हो जायेगे और रेंज बढ़ जाएगी और कीमत कम होंगी तब लोग इसको लेगे अभी समय लगेगा|
Q-ईवी कहाँ से लिए बेस्ट है शहर या गाँव में?
Ans-शहर में क्यूंकि चार्जिंग वा सर्विस स्टेशन हर जगह है उपलब्ध है|
निष्कर्ष -Conclusion
इस लेख में आपको लोग इलेक्ट्रिक कार क्यों नहीं ले रहे है इसकी जानकारी दी है इसके कई कारण होते है निम्न है जो --
ईवी की रेंज कम है,कारे मॅहगी है, चार्जिंग स्टेशन कम है, पहाड़ी क्षेत्रों में चढाई में बैटरी खपत ज़्यादा होना, अन्य खर्चे जैसे डीसी सेटअप घर में लगवाना आदि|इन कारणों से लोग पेट्रोल वाहन को ले रहे है लेकिन भविष्य में ईवी ही चलेगी क्यूंकि प्रदूषण काफ़ी तेजी से बढ़ रहा है अगर पेट्रोल,डीज़ल वाहन बंद ना हुए तो शहरो में हवा रहने लायक नहीं रहेगी हमें आज से ही ईवी को अपनाना चाहिए कुछ अफवाये है ईवी के बारे में आप अगर शहर में है तो आपको ईवी लेनी चाहिए सस्ती है एक बार फुल चार्ज में 200/- रूपए से 350 में फुल चार्ज हो जाती है और 300 किमी चला सकते है अच्छा है|अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment